इंदौर. कोराेनावायरस के बढ़ते प्रकोश को देखते हुए कलेक्टर ने सोमवार को टीबी अस्पताल में कोरोना के लिए बने विशेष वॉर्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मौजूद सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दूसरी ओर, प्रशासन ने सोशल मीडिया पर बीमारी के इलाज सहित अन्य भ्रामक सूचनाओं को साझा करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा सिनेमा, हाॅल, स्कूल, चिड़ियाघर करे भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।
किसी जगह क्या एहतियात बरती जा रही
- एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया यात्रियों से सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। मार्च से थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
- जिला पंचायत सीईओ ने बताया कोचिंग व स्कूल के अलावा अन्य क्लासों के लिए जल्द एडवाइजरी जारी की जाएगी।
- रेलवे प्रशासन ने बताया एसी कोच से कंबल हटा दिए हैं।
- प्राइवेट बस एसोसिएशन ने बताया कि वे भी यात्रियों को कंबल नहीं देंगे।
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में 330 बेड हैं। जरूरत पर शहर के बाहर निजी अस्पताल में 130 बेड की तैयारी है। हज हाउस में 500 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जाएगा।
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने कहा सिर्फ वही व्यक्ति मास्क का उपयोग करे, जिसे सर्दी या जुकाम हो।
- सांसद लालवानी ने कहा - वाटरपार्क और तरणताल भी बंद किए जाने चाहिए।
बीमारी के प्रकोप को देखते हुए ये निर्णय लिए गए
- नियामक आयोग ने सुनवाई स्थगित की : नई विद्युत दरें लागू करने के लिए वितरण कंपनियों की ओर से पेश याचिकाओं पर नियामक आयोग ने 17 मार्च को 11 बजे से जनसुनवाई तय की थी। आयोग ने जनसुनवाई निरस्त कर दी है।
- दर्शकों के लिए एक सप्ताह चिड़ियाघर बंद : नगर निगम ने दर्शकों के लिए चिड़ियाघर को सोमवार से 22 मार्च तक बंद कर दिया है। निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्देश दिया है।
- इंदौर चेस्ट सेंटर में लिए जाएंगे सैंपल : स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन इंदौर चेस्ट सेंटर में किया जाएगा। अब तक इसकी व्यवस्था एमवायएच में थी। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त किए गए हैं।
केंद्र ने 167 विदेशी यात्रियों की सूची भेजी, जो अलग-अलग देशों से यात्रा कर इंदौर पहुंचे, अब इन सबकी जांच होगी
रविवार को केंद्र सरकार ने 167 यात्रियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी, जो अलग-अलग देशों की यात्रा कर इंदौर पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग को यह सूची राज्य सरकार ने भेजी। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया अब इनकी घर-घर जाकर जांच की जाएगी। इन सभी को 14 दिन तक होम-आइसोलेशन (घर पर ही अलग कमरा) में रहना होगा। किसी में सर्दी-जुकाम के लक्षण मिलते हैं तो एहतियात के रूप में उन्हें भर्ती किया जाएगा। अब तक 17 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिनमें 15 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है। यह सारी रिपोर्ट नेगेटिव है। मॉरीशस और बाली से यात्रा कर लौटने वाले दो मरीज इंदौर व महू के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है।