महाकाल की भस्मआरती में भक्तों की नो एंट्री, 31 मार्च तक वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बंद

उज्जैन. कोरोनावायरस का असर अब देवस्थानों पर भी नजर आने लगा है। देश में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। यहां बाबा महाकाल की प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है। आम के साथ ही वीआईपी श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं। आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे।


कोराेना संक्रमण की आशंका के चलते महाकाल मंदिर में साफ-सफाई व्यवस्था और दुरुस्त कर दी है। मंदिर परिसर की दिन में दो बार धुलाई की जा रही है। मंदिर के बेरिकेट्स, रैलिंग की भी बार-बार सफाई कर रहे हैं। इसके अलावा उज्जैन स्थित मंगलनाथ, हरसिद्धि, कालभैरव और सांदीपनि आश्रम में भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है।


बाबा महाकाल मंदिर में होने वाली आरती



  • प्रथम आरती भस्मआरती सुबह 04:00 से 06:00 बजे तक

  • द्वितीय आरती द्योदक सुबह 07:30 से 08:15 बजे तक

  • तृतीय भोग आरती सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक

  • चतुर्थ संध्याकालीन पूजन सायं 05:00 से 05:45 बजे तक

  • पंचम संध्या आरती सायं 06:30 से 07:15 बजे तक

  • शयन आरती रात्रि 10:30 से 11:00 बजे तक


इन धार्मिक स्थानों पर भी कोरोना का असर
कोरोनावायरस के चलते पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाला करतारपुर कॉरिडोर सोमवार से बंद हो गया। वहीं, माता वैष्णाे देवी श्राइन बोर्ड ने एनआरआई, विदेशी नागरिकाें और हाल में विदेश से लौटे भारतीयाें से 28 दिन के आइसाेलेशन से पहले मंदिर नहीं आने को कहा है। शिर्डी के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने भी भक्ताें काे मंदिर आने से मना किया है। स्वामीनारायण संप्रदाय ने दुनियाभर में अपने मंदिरों में बड़े आयोजन स्थगित कर दिए हैं। वहीं, दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में भी दर्शन रोकने का फैसला किया गया है।


Popular posts
स्टोव पर दूध गर्म कर रही थी महिला स्टोव फटने से हुई मौत; पैमेंट लेने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत
कलेक्टर ने टीबी हाॅस्पिटल में कोरोना के लिए बने विशेष वॉर्ड का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं की जानकारी ली
आठ दिन में चार कब्रिस्तानों में 163 शव पहुंचे, कलेक्टर ने कहा- जांच करवा रहे हैं
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना / केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मप्र को पहले स्थान से किया पुरस्कृत, इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार