कर्फ्यू के दौरान चंदन नगर मेें पुलिस पर पथराव करने वाले चार आरोपियों पर लगया रासुका

इंदौर. कर्फ्यू के दौरान मंगलवार शाम चंदन नगर में पुलिस पर हमला करने वाले वाले चार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने इन आरोपियों को जबलपुर और सतना जेल भेजने के आदेश दिए हैं।


जिन आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है उनमें चंदन नगर के रहने वाले आरोपी सलीम उर्फ सल्लू पिता लल्लू खान (50), जावेद पिता नासिर खान (30), इमरान पिता भुरू खान (24) तथा समीर पिता अनवर खान (22) शामिल हैं।


पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को चंदन नगर थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति एक सफेद रंग की मैजिक वैन क्रमांक एमपी 10 टी 4559 में बैठे हुए थे। इन्हें थाना चंदन नगर में पदस्थ आरक्षक सुरेन्द्र अहाके और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने से मना किया। लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बात मानने के बजाय उन पर हमला कर दिया।


अारोपियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही क्षेत्र में पत्थरबाजी कर तनाव पैदा करने का प्रयास किया गया। आरोपियों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के कार्य में बाधा उत्पन्न कर मानव जीवन को खतरे में डाला गया। इन सबके मद्देनजर उक्त आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई को अंजाम  दिया गया।


Popular posts
स्टोव पर दूध गर्म कर रही थी महिला स्टोव फटने से हुई मौत; पैमेंट लेने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत
कलेक्टर ने टीबी हाॅस्पिटल में कोरोना के लिए बने विशेष वॉर्ड का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं की जानकारी ली
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना / केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मप्र को पहले स्थान से किया पुरस्कृत, इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार
महाकाल की भस्मआरती में भक्तों की नो एंट्री, 31 मार्च तक वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बंद
आठ दिन में चार कब्रिस्तानों में 163 शव पहुंचे, कलेक्टर ने कहा- जांच करवा रहे हैं